Latest News

यूट्यूबर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना पर केस:  अपने शो में महिलाओं पर भद्दे कमेंट किए थे; अलाहबादिया पीएम से सम्मानित हो चुके

यूट्यूबर अलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना पर केस: अपने शो में महिलाओं पर भद्दे कमेंट किए थे; अलाहबादिया पीएम से सम्मानित हो चुके


31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। तीनों ने अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में महिलाओं पर ऐसे भद्दे कमेंट किए थे, जिन्हें हम लिख नहीं सकते।

बॉम्बे हाईकोर्ट के एडवोकेट आशीष राय ने इसकी शिकायत मुंबई के खार थाने में की थी। इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि मैंने यह शो नहीं देखा है, लेकिन इस तरह के कमेंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में रणवीर को सम्मानित किया था। उन्हें डिसरप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में पीएम मोदी से अवॉर्ड मिला था।

अलाहबादिया ने X पर माफी मांगीं यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने X पर माफी मांगते हुए वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा- मैंने शो में जो भी कहा, बिना शर्त माफी मांगता हूं। कॉमेडी करना मेरा काम नहीं है, मेरे से गलती हो गई। मैं मेकर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वीडियो का उतना विवादित हिस्सा हटा दें।

CM बोले- भद्दे तरीके से शो चलाना गलत महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उसे देखा नहीं हैl पता चला है की भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत हैl फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैंl यह ठीक नहीं है l सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैंl अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl

सीएम देवेंद्र फडणवीस- नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम देवेंद्र फडणवीस- नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एडवोकेट आशीष बोले- महिलाओं पर कमेंट करके ये पैसा कमाना चाहते थे, ये क्राइम केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने कहा- शो के वीडियो में महिलाओं को लेकर गलत बातें की गई हैं। इन भद्दे कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी।

इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है। समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है।

हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब एक्शन लेना पुलिस और प्रशासन का काम है, देखते हैं वे अपनी जिम्मेदारी कितनी निभाते हैं।

गौरव तनेजा ने भी जाहिर किया गुस्सा यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि लगता है समय रैना पूरे यूट्यूब इंडिया को ही बैन करवाकर मानेगा। गौरव तनेजा के अलावा और भी कई यूजर्स ने रणवीर के इस कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया है।

रणवीर और समय को ट्रोल किया जा रहा

इंडियाज गॉट लेटेंट में कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल पूछे थे।

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन व्यूज 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते है। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। ये शो अपनी डार्क कॉमेडी, कंटेस्टेंट और जज की हरकतों की वजह से वायरल रहता है।

——————————————-

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद: शो की कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट, FIR दर्ज

स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ‘इंडिया गॉट लटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। पूरी खबर पढ़ें-

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

13 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement