Latest News

पानी संस्थान द्वारा मनाया गया विश्व जल दिवस

पानी संस्थान द्वारा मनाया गया विश्व जल दिवस

आज द हंस फाउंडेशन के सहयोग से पानी संस्थान द्वारा संचालित सतत आजीविका विकास हेतु पहल परियोजना के तहत कम्पोजिट विद्यालय कैथोलिया रेहरा,भग्गोभार और प्राथमिक विद्यालय अहिराडीहा डुमरियागंज के साथ मिलकर विश्व जल दिवस मनाया गया जिसमें स्कूल के बच्चों व ग्राम समुदाय के साथ गांव में रैली निकालकर लोगों को पानी के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही सरकार द्वारा इस वर्ष के लिये निर्धारित थीम ग्लेशियर संरक्षण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों व लोगों को पानी संस्थान द्वारा पानी बचाने को लेकर शपथ दिलाई गई व पानी को बचाने के लिए जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से लोगो को जल संरक्षण के प्रति समझाया गया ताकि आने वाले समय में लोग जागरूक होकर जल का संचय करना शुरू करे तथा आने वाली पीढ़ी के लिए इस जीवनरुपि जल को बचा सके व इसे उपहार स्वरूप दे सके तांकि अगली पीढ़ी को इसके लिए समस्या का सामना ना करना पड़े।

पानी संस्थान से दीपक शुक्ला जी ने सभी बच्चों व ग्राम वासियों को अवगत कराया कि जल है तो कल है और हमे आज से ही नही अपितु अभी से ही जल को बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए व पड़ोसियों से भी करवाना चहिये, ताकि आने वाले समय में हम सभी लोगों को पर्याप्त जल दे सके व जल के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या ना उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और पानी संस्थान के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Post

57 Views

Leave a Comment

Advertisement