Latest News

वेस्टर्न कैरियर्स का IPO ओपन हुआ:  18 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,964

वेस्टर्न कैरियर्स का IPO ओपन हुआ: 18 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,964


मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक 18 सितंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 23 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

वेस्टर्न कैरियर्स इस इश्यू के जरिए टोटल ₹492.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 23,255,813 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। वहीं कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹92.88 करोड़ के 5,400,000 शेयर बेच रहे हैं।

अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

  • वेस्टर्न कैरियर्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 163 रुपए से 172 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 87 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।
  • यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 172 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,964 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
  • वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,94,532 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

2011 में हुई थी वेस्टर्न कैरियर्स की स्थापना

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। कंपनी एक मल्टी-मॉडल, रेल-फोकस्ड 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है। कंपनी रोड, रेल, वाटर और एयर ट्रांस्पोर्ट तथा वैल्यू ऐडेड सर्विसेज की रेंज के साथ-साथ मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। कंपनी मेटल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल, इंजीनियरिंग, ऑयल और गैस के साथ रिटेल सेक्टर्स में अपनी सर्विसेज देता है।

टाटा स्टील लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, JSW स्टील, कोटेड प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड इसके क्लाइंट्स हैं।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

39 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement