सिद्धार्थनगर
एसडीएम के आदेश को नहीं मानते ग्राम प्रधान बेलवानवा।
खलिहान की जमीन पर शौचालय का करा रहे निर्माण एसडीएम ने निर्माण पर लगाई थी रोक।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से खलिहान की ज़मीन के निर्माण को लेकर की थी शिकायत।
राजस्व निरीक्षक हल्लौर द्वारा किया गया था स्थलीय निरीक्षण,शौचालय निर्माण में लगाई गई थी रोक।
दूसरी जगह शौचालय निर्माण करने का दिया गया था निर्देश।
ग्राम प्रधान द्वारा जबरदस्ती खलिहान की जमीन पर कराया जा रहा है शौचालय का निर्माण।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बेलवानवा का है मामला।