Latest News

विजय देवरकोंडा की तबीयत बिगड़ी:  डेंगू के कारण अस्पताल में हुए भर्ती, 20 जुलाई को हो सकते हैं डिस्चार्ज

विजय देवरकोंडा की तबीयत बिगड़ी: डेंगू के कारण अस्पताल में हुए भर्ती, 20 जुलाई को हो सकते हैं डिस्चार्ज


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेंगू होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

दरअसल, इंस्टाग्राम हैंडल एंटरटेनमेंट एफ की एक पोस्ट में दावा किया गया है कि विजय देवरकोंडा को डेंगू हो गया है, जिस करण वह हॉस्पिटल में भर्ती है। हालांकि, विजय या उनकी टीम की ओर से अब तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें, ED ने 10 जुलाई को 29 सेलिब्रिटी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसमें एक्टर विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज के नाम शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने अवैध बेटिंग एप्लिकेशन का प्रचार किया। यह कार्रवाई हैदराबार पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) के आधार पर की गई थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में मार्च में 32 साल के कारोबारी पीएम फनीन्द्र शर्मा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स को प्रमोट कर रहे हैं, जिससे पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867 का उल्लंघन हो रहा है।

किंगडम में नजर आएंगे विजय

विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म किंगडम में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जुलाई में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में एक्टर का दमदार अवतार देखने को मिला था, जिसकी रश्मिका मंदाना ने भी काफी तारीफ की थी। विजय के अलावा फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

6 Views

Leave a Comment

Advertisement