Latest News

कुछ-कुछ होता है देखना चाहते थे वरुण:  पिता डेविड गुस्सा हो गए थे; उसी दिन रिलीज हुई थी बड़े-मियां छोटे मियां

कुछ-कुछ होता है देखना चाहते थे वरुण: पिता डेविड गुस्सा हो गए थे; उसी दिन रिलीज हुई थी बड़े-मियां छोटे मियां


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Varun Dhawan Says David Dhawan Ready To Leave Him In London After He Called Kuch Kuch Kuch Hota Hai Cooler Than Bade Miyan Chote Miyan

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन ने हाल ही में अपने पिता डेविड धवन की फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां के रिलीज के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘बड़े मियां और छोटे मियां का क्लैश करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता से हुआ था। मुझे याद है कि मैंने करण की फिल्म देखने की इच्छा जताई, जिससे मेरे पिता काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने मुझे कहा था कि मैं यहीं लंदन की सड़कों पर छोड़कर तुम्हें चला जाऊंगा।’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने कहा, ‘बड़े मियां छोटे मियां का प्रीमियर लंदन में हुआ था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे वहां क्यों किया और निर्माताओं ने हमें एक लिमोजिन (एक बड़ी और शानदार गाड़ी होती है) दिलवाई थी, जिस पर गोविंदा और अमिताभ बच्चन के चेहरे लगे हुए थे। हम उस लिमोजिन में लंदन की सड़कों से गुजर रहे थे। लेकिन मैं कुछ कुछ होता है फिल्म देखना चाहता था। मैं उस समय करण को जानता भी नहीं था।’

वरुण ने कहा, ‘कुछ कुछ होता है मुझे काफी कूल फिल्म लगी। मैंने अपने पापा से कहा मुझे ये फिल्म देखनी है, तो उन्होंने मुझे कहा बस करो, मैं तुम्हें यहीं लंदन की सड़कों पर छोड़ दूंगा। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि आप बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते। बड़े मियां का पहला दिन मास फैक्टर की वजह से बड़ा था, लेकिन जाहिर है कुछ कुछ होता है ने बड़ी लोकप्रियता हासिल की। ​​आखिरकार मुझे करण जौहर ने ही लॉन्च किया।’

1998 में हुआ था दो बड़ी फिल्मों का क्लैश बता दें, साल 1998 में 2 बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिला था। ये दोनों ही फिल्म 16 अक्टूबर, 1998 को रिलीज हुई थीं। बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे। वहीं, करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और फरीदा जलाल लीड रोल में नजर आईं थीं।

2012 में वरुण ने एक्टर करियर की शुरुआत की थी वरुण धवन 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर एक्टर करियर शुरू किया। इसी साल उनका नाम फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुआ था।

इन फिल्मों में आएंगे वरुण नजर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ वरुण धवन की जासूसी एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ 7 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके बाद वरुण धवन एक और एक्शन फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे।



Source link

Share This Post

37 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement