भाजपा सरकार के प्रशासन के खिलाफ 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिसिया बर्बरता से उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग
सिद्धार्थनगर 26 दिसंबर / भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ विगत 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिसिया बर्बरता के कारण हुई उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव स्व• प्रभात पांडेय की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।
इह अवसर पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू ने कहा कि लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसिया बर्बरता से हमारे युवा कांग्रेस नेता की दुखद मृत्यु हो गई थी। कांग्रेस पार्टी अपने इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग करती है जिससे उसे न्याय मिल सके।
कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सादिक अहमद ने कहा कि स्व• प्रभात पांडेय जी के परिवार को प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपए मुआवजा और उनके परिवार को किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी के लोग सड़कों पर उतर कर आन्दोलन छेड़ेंगे।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार गुड्डू, ओमप्रकाश दूबे, सुदामा प्रसाद, डा• प्रमोद कुमार, दिवाकर त्रिपाठी, होरी लाल श्रीवास्तव, गुल मोहम्मद, शौकत अली, शैलेन्द्र भारती, बृजेश कुमार, अकरम अली सिद्दीकी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।