सिद्धार्थनगर
प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में जनपद के क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में छठ पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में स्थित छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान घाटों पर छठ घाट के आसपास पानी की गहराई का आकलन करवाकर गहरे पानीवाले क्षेत्रों में बांस का घेराव, आवागमन के मार्गो, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया ।