सिद्धार्थनगर
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपस्थित जनपद के कम्बाइन धारको से कहा कि कम्बाइन के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम का प्रयोग अवश्य करे। जो कम्बाइन द्वारा काटी गयी फसल के अवशेष को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके खेत में वि,ोर देता है। जिससे फसल अवशेष को आसानी से मृदा में मिलाया जा सकता है। इसके अलावा मल्चर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल का भी प्रयोग करे। पराली से आग नही लगनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जिनको पराली की आवश्यकता नही वे गौशाला में दान दे सकते है। खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से एकत्रित कराकर गौशाला में पुहॅचायेंगे। कम्बाइन हार्वेस्टर का संचालन ठीक ढंग से करने वाले मालिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। पराली जलाने वालों की सूचना कन्ट्रोल में दे सूचना देने वाले का नाम व मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जायेगा। किसानों को पराली न जलाने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। उपकृषि निदेशक को निर्देश दिया कि इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराये। पराली जलाने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कम्बाइन मालिक आदि उपस्थित थे।
Latest News

फसल अवशेष प्रबंधन योजनान्तर्गत जनपद के कम्बाइन धारको के साथ जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments