सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत डुमरियागंज द्वारा बैदला चौराहे बन रहा मूर्ति स्थल बना दुर्घटना का केंद्र।
चौराहे पर जगह नहीं होने से ट्रक और ट्रेलर आपस में टकराये।
ट्रक और ट्रेलर में सवार चालक व खलासी को आई चोंटे।
ट्रक व ट्रेलर हुई छतिग्रस्त।
निर्माणाधीन योग मुद्रा के स्टेचू हुआ छतिग्रस्त।
जहाँ निर्माणा हो रहा है योग मुद्रा का स्टेचू वहां पर है जगह बहुत काम आये दिन होंगी ऐसी ही घटनाये।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बैदोला चैराहे का है मामला।