वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सावन में यातायात को लेकर नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सावन मास के पहले दिन सुबह 4 बजे से लेकर अंतिम दिन की रात 12 तक नियमावली लागू रहेगी। निर्धारित रूट पर पुलिस टीमें 11 जुलाई से 9 अगस्त तक इसे प्रभावी बनाएंगी। वहीं एक ल
.
दर्शनार्थियों एवं कांवरियों की संख्या को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर की राहों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसके अलावा शहर की सीमा, रिंगरोड, अंदर के लोकल ट्रैफिक संचालन के लिए रूट डायवर्जन तथा वाहन प्रतिबंध क्षेत्र की योजना तैयार की गई है।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कांवरियों से सम्बन्धित वाहनों पर भी उक्त डायवर्जन एवं प्रतिबंध लागू होंगे। कांवर लेकर सिर्फ पैदल चलने वाले या हाथ ठेला ट्राली लेकर चलने वाले कांवरियों को उक्त प्रतिबंध से छूट होगी। वाराणसी शहर में आने वाले यातायात का संचालन सुगमता से किया जाएगा।
शनिवार से मंगलवार तक 60 घंटे सख्त डायवर्जन
सावन के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्रत्येक शनिवार को रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा। इसमें प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित होगी। इसपर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नेशनल हाईवे के साथ ही साथ चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार के पहले 60 घंटे का नो व्हीकल जोन रहेगा। यह नियम शनिवार रात 8 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसी दौरान मैदागिन से चौक गोदौलिया मार्ग भी नो व्हीकल जोन रहेगा।
सबसे पहले जानिए बाहरी जनपदों से डायवर्जन प्लान
- गाजीपुर मऊ से वाया वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रयागराज को जाने माले वाहन संदहा रिंगरोड अपने गंतव्य को जायेंगे।
- आजमगढ़ से वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रयागराज को जाने वाले वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीघा) से बाएं रिंगरोड होकर जायेंगे।
- बड़े वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीधा) से मुड़कर हरहुआ से रखीना ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- जौनपुर से वाराणसी होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं प्रयागराज को जाने वाले वाहन रिंगरोड से बाये होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
- गाजीपुर मऊ आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर भदोही को जाने वाले वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ परमपुर अण्डरपास से कपसेठी चौराहा से जायेंगे।
- चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से वाराणसी होकर गाजीपुर मऊ आजमगढ़ जौनपुर को जाने वाले वाहन रिंगरोड होकर कपसेठी चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
- प्रयागराज से बाया वाराणसी होकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को नेशनल हाईवे -2 से रखौना अण्डरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।
- भदोही से वाराणसी नगर होकर गाजीपुर मऊ आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहन परमपुर अण्डरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।
वाराणसी जिले में स्थानीय वाहनों का रूट डायवर्जन
- जौनपुर के चंदवक और चोलापुर के मध्य में आने वाले वाहनों को जौनपुर, लखनऊ एवं प्रयागराज की तरफ चंदवक चौराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं कतिपय छूटे हुए वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव बौराहे डायवर्ट कर बाबतपुर होकर जौनपुर भेज दिया जायेगा।
- गाजीपुर से वाराणसी होकर जौनपुर लखनऊ एवं प्रयागराज जाने वाले वाहन चौबेपुर स्थित चौराहे से मुनारी की तरफ डायवर्ट कर कटहलगंज से मोहाव चौराहा से चोलापुर से जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा।
- चन्दौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुये नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी होते हुए भेजा जायेगा।
- जौनपुर की तरफ डायवर्जन के बाद कोई भारी वाहन वाराणसी से बाबतपुर जाएगा तो उसे पलहीपट्टी गोसाईपुर होते हुए मोहाव चन्दवक, औड़िहार होकर भेजा जायेगा।
रोडवेज व प्राइवेट बसों/सवारी वाहनों का डायवर्जन प्लान
- प्रयागराज और मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर भेजा जाएगा। क्षेत्र से बाहर जाने वाले वाहन चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही, औराई अथवा कध्यारोड होकर जायेंगे।
- सोनभद्र तथा चंदौली से वाराणसी में आने वाले रोडवेज प्राइवेट बसों को मोहनसराय से गंगापुर होकर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस जायेंगे।
- गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाले रोडवेज बसों को हरहुआ से गिलट बाजार से शिवपुर चुंगी फुलवरिया होकर भेजा जाएगा। फिर इसी मार्ग से वापस जायेंगे।
- प्रयागराज से वाराणसी आने वाले हल्के सवारी वाहन दाहिनी लेन पर चलते हुए कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय से चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने तक जा सकेंगे। इसी लेन से वापस भी जायेंगे।
- जौनपुर से आने वाली रोडवेज बसें बाबतपुर, हरहुआ, से वरूणा पुल पार करके मिंट हाउस तिराहे से दाहिने पार्किंग स्थल कटिंग मेमारियल स्कूल तक जाएंगे। इसी मार्ग से वापस जायेंगे।
आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित ऑप्शनल रूट
- गोलगड्डा तिराहा से लकड़ीमंडी होकर से सम्पूर्णानन्द से अमर उजाला से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से पुनः चौकाघाटा आएंगे।
- लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगना से रथयात्रा से महमूरगंज मंडुवाडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुन्दरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक जाएंगे।
- लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से BLW से लहरतारा होकर कैंट रेलवे स्टेशन तक आएगे और यही से वापसी होगी।
- लंका से नरिया से सुंदरपुर से भिखारीपुर तिराहा से लहरतारा आकर वापस जाएंगे।
- अंध्रापुल से नदेसर मिंट हाउस से अंबेडकर चौराहा से भोजूबीर से गिलट बाजार तक।
- चौकाघाट से ताडीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पाण्डेयपुर तक।
प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (NO Vehicle Zone)
- बेनिया से रामापुरा से खारी कुओं से जंगमबाड़ी से गौदोलिया।
- गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा
- मैदागिन से गौदोलिया।
- फियरी चौकी से बेनिया तिराहा।
- ब्राडवे होटल से अग्रवाल से सोनारपुरु से मदनपुरा से गौदोलिया।
- सूजाबाद से भदऊ चुंगी से मैदागिन तक वाहन प्रतिबंधित रहेगे।
- लंका से सामने घाट तक शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8:00 बजे।