स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला टीम विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टी-20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड विमेंस टीम भारत पर हावी रही है, लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। 4 मुकाबलों में दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं।
इन 4 मैचों में शुरुआती 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली। जो 2009 और 2010 में खेले गए थे, इसमें 2009 का सेमीफाइनल भी शामिल है। वहीं, 2018 और 2020 में भारत को जीत मिली।
यह विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है। भारतीय विमेंस टीम पहले खिताब के इंतजार में है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत-न्यूजीलैंड के अलावा इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।
दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…
सबसे पहले मैच डिटेल्स…
भारत Vs न्यूजीलैंड 4 अक्टूबर, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई टॉस- 7 PM; मैच स्टार्ट- 7:30 PM
भारत पर न्यूजीलैंड हावी न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में भारत पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 13 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 9 और भारत को 4 मैचों में जीत मिली।
दोनों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला फरवरी 2022 में खेला गया था। जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस इकलौते मैच में न्यूजीलैंड को 18 रन से जीत मिली थी।

स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में है। मंधाना इस साल 495 रन के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं बॉलिंग में दीप्ति शर्मा टॉप पर हैं।

बेट्स टी-20 वर्ल्ड कप और इंटरनेशनल की टॉप स्कोरर न्यूजीलैंड की टीम में सूजी बेट्स के रूप में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। बेट्स ना सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (1066) बनाने वाली बल्लेबाज हैं, बल्कि विमेंस टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में सर्वाधिक रन (4434) बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। इतना ही नहीं बेट्स इस साल (316 रन) न्यूजीलैंड की टॉप स्कोरर हैं। इस दौरान अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं।

मैच की अहमियत दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा, क्योंकि इस ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतकर दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी।
पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। शुरुआत में तेज गेंदबाज को भी मदद मिल सकती हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। इस विकेट पर चेज करने का ऑप्शन सही होगा।
इस स्टेडियम में अब तक 5 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और चेज करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं।
वेदर कंडीशन मैच वाले दिन दुबई में काफी गर्मी रहेगी। इस दिन यहां का तापमान 38 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 19 km/h रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह।
न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज, ली ताहुहु, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।