Latest News

02 अक्टूबर गांधी जयन्ती को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

सिद्धार्थनगर
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह को सादगी एवं सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। 01 अक्टूबर 2024 को सभी सरकारी भवनों, चौराहों पर लगे मूर्तियों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के स्तम्भों की साफ-सफाई व्यवस्था सम्बन्धित नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कार्यालयों तथा विद्यालयों तथा अन्य संस्थानों के हाल में विभागाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा उनके जीवन से सम्बन्धित जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी एंव समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण अपने-अपने कार्यालयों के साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करायेंगे। क्रीड़ा स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के उत्तरदायी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी होगें। जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बताया कि प्रातः 10ः00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में विशेष सफाई व्यवस्था एवं मरीजों में फल वितरण के साथ ही साथ जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। पूर्वान्ह 10ः00 बजे नगरपालिका/नगर पंचायत की मलिन बस्तियों की सफाई व्यवस्था अधि0अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत द्वारा करायी जायेगी। इस सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। 10ः00 बजे ग्राम सभा की खुली बैठक कर हर घर जल कार्यक्रम, जल संरक्षण आदि विषय पर चर्चा एवं दो घाटो पर दीप प्रज्ज्वलन/वृक्षारोपड़ कराये। इसकी निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी/डीएफओ करेगे। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विगत वर्षों की भॅाति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के समारोह को पूरे मनोयोग के साथ मनाया जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Post

36 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement