Latest News

टिम साउदी का टेस्ट से संन्यास का ऐलान:  इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेलेंगे आखिरी मैच; न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 770 विकेट लिए

टिम साउदी का टेस्ट से संन्यास का ऐलान: इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेलेंगे आखिरी मैच; न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 770 विकेट लिए


स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने संन्यास का ऐलान शुक्रवार को किया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। साउदी 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।

उन्होंने अगले साल जून में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड के क्वालिफाई करने पर खुद को उपलब्ध बताया है। साउदी ने इसका ऐलान शुक्रवार को किया।

न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना था साउदी ने कहा, ‘न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही मेरा बचपन से सपना था। 18 साल तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं उस खेल से दूर हो जाऊं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, इसलिए उसी देश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलना, जिसके खिलाफ मेरा टेस्ट करियर इतने सालों पहले शुरू हुआ था, मेरे लिए बेहद खास हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोच, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने सालों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है। यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा।’

इंटरनेशनल क्रिकेट में 770 विकेट लिए टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट लिए हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में 385, वनडे में 221 और टी-20 में 164 विकेट लिए हैं।

साउदी ने 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी-20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और 2019-21 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियम्सन की वापसी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। वे चोट की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे। सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 दिसंबर से वेलिंगटन और तीसरा 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट), नाथन स्मिथ, टिम साउदी, केन विलियम्सन, विल यंग।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

24 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement