अंबेडकरनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी के कारण यहां आने वाले मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। जिससे मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है।
.
कटेहरी ब्लाक के मरीजों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। इसके लिए सरकार ने कटेहरी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन करवा रही है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर और अन्य स्टाफ न होने के कारण यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पता है। कटेहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन करीब 200 मरीजों की ओपीडी होती है। लेकिन यहां पर न तो बच्चों के डॉक्टर है और न ही जनरल फिजीशियन और सर्जन है।
अस्पताल में साफ-सफाई के लिए एक स्वीपर तैनात
जनरल फिजीशियन सर्जन और बच्चों के डॉक्टर न होने के कारण यहां इलाज के लिए आने वाले गंभीर मरीज को जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करना पड़ता है। साथ ही अस्पताल में वार्ड बॉय की भी कमी है। अस्पताल के साफ-सफाई के लिए केवल एक स्वीपर तैनात है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अंकुश वर्मा ने बताया कि अस्पताल में जनरल फिजीशियन सर्जन और बच्चों के डॉक्टर नहीं है। उन्होंने बताया कि जितने डॉक्टर और अन्य कर्मचारी हैं। उन्हीं से अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज किया जाता हैं।