सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में मंगलवार रात लगभग डेढ़ दर्जन गोवंशीय पशुओं की चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित बड़कू यादव और चिन्नी लाल यादव ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
.
बड़कू यादव ने बताया कि वह और उनके भाई पिछले 20 वर्षों से दर्जनों गोवंशीय पशुओं को पालते आ रहे थे, जिन्हें गांव के बाहर स्थित पोखरे के पास बांधकर रखा जाता था। मंगलवार रात भी उन्होंने अपने पशुओं को पोखरे के पास सड़क की पटरी पर बांधकर थोड़ी दूरी पर स्थित पंचायत भवन में सोने का निर्णय लिया।
सुबह मिली चोरी की जानकारी
बुधवार सुबह लगभग 5 बजे जब दोनों भाई पोखरे पर अपने पशुओं को देखने पहुंचे, तो वहां कोई पशु नहीं मिला। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन गोवंशीय पशु चोरी हो चुके थे, जबकि एक मात्र तीन माह का गाय का बच्चा बचा है, जो अपनी मां के लिए परेशान था। बड़कू यादव ने सुबह लगभग 7 बजे पुलिस को सूचना देने के लिए डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस लगभग 8 बजे मौके पर पहुंची और जानकारी लेने के बाद चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी।
गायों की खोजबीन जारी
डुमरियागंज के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने इस मामले की जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि गायों की खोजबीन जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्दी ही इस मामले में कार्रवाई करेगी और चोरों को पकड़ा जाएगा। इस चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। लोग अब अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।