बनारसी | मंझरिया(मेंहदावल), संतकबीर नगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
29 वर्षीय युवक की मौत।
संत कबीर नगर जिले के बेलहर ब्लॉक थाना क्षेत्र के लहरौली बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मेहदावल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में गजौली शेख निवासी 29 वर्षीय परवेज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब परवेज अहमद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सेमरियावा सीएचसी से दवा लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे लोहरौली बाजार मेन चौराहे पर पहुंचे, मेहदावल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
हादसे में परवेज अहमद (पुत्र कमाल अहमद) की मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दुधारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।