Latest News

मिर्जापुर में ट्रेन से काटकर युवक की मौत:  मायानगर में ससुराल में रह रहा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव – Rajgadh News

मिर्जापुर में ट्रेन से काटकर युवक की मौत: मायानगर में ससुराल में रह रहा था, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव – Rajgadh News


कमला सिंह | राजगढ़, मिर्जापुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस चौकी सक्तेशगढ़।

राजगढ़ विकास खंड के राजगढ़-चुनार मार्ग पर पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग मायानगर के पास मंगलवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना की जांच पुलिस कर रही है।

शक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार (30) के रूप में हुई है। मनोज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुसनी थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव के निवासी थे। वह अपने ससुराल मायानगर गोबरदहा में रह रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मनोज की पत्नी कुछ समय पहले अपनी मां के साथ उड़ीसा चली गई थी।

पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण था।



Source link

Share This Post

2 Views

Leave a Comment

Advertisement