मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद एसओजी और पुलिस की टीम
मथुरा पुलिस ने कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों से लूट,डकैती करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पर मथुरा पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ
.
मुखबिर से मिली सूचना
रविवार की देर रात एसओजी टीम को सूचना मिली कि लूट और डकैती में वांछित बदमाश तरौली तिराहा छाता आहुरी रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही एसओजी टीम छाता पहुंची और थाना पुलिस के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई
तरौली तिराहा पर हुई मुठभेड़
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस टीम को एक बदमाश मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया। बदमाश ने जैसे ही पुलिस को देखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने पुलिस पर 3 राउंड फायरिंग की। जिसके जवाब में एसओजी टीम और छाता पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल हो गया। घायल होने के बाद पुलिस जब बदमाश के पास पहुंची तो वह कुलदीप पुत्र पदम निकला। पुलिस ने कुलदीप को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
साथियों के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम
कुलदीप ने 28 जनवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर आज़ाई स्टेशन के पास रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी की मोटर साइकिल के आगे अपनी कार को लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश कर्मचारी से कैश,मोबाइल,आई डी प्रूफ, एटीएम कार्ड आदि लूट ले गए थे।

मुठभेड़ में घायल बदमाश कुलदीप को इलाज के लिए ले जाती पुलिस
यह हुआ बरामद
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश कुलदीप पर मथुरा पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल,2500 रुपए नगद,एक तमंचा,5 कारतूस के अलावा एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की।