आजमगढ़ में पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने दी जान।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद पत्नी द्वारा फंदे से लटक कर जान देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पति की पिटाई के बाद पत्नी ने उठाया आत्मघाती कदम
जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सीसरेड़ी गांव की महिला ने बुधवार की फंदे से लटककर जान दे दी। सीसरेड़ी गांव निवासी कुमकुम मंगलवार को धान की रोपाई करने दूसरे के खेत में चली गई थी। उस घटना के बाद कुमकुम 30 के पति ने उसे मारा पीटा था।
इससे नाराज होकर कुमकुम ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। कुमकुम पत्नी पंकज के 2 बच्चे हैं। कुमकुम ने जब फंदा लगाया तो घर पर कोई नहीं था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुमकुम के परिजनों ने इस घटना को लेकर ससुराल के लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया है।