Latest News

कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक की चोरी:  थाने से 150 मीटर की दूरी पर घटी घटना, 18 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा – Azamgarh News

कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक की चोरी: थाने से 150 मीटर की दूरी पर घटी घटना, 18 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा – Azamgarh News


आजमगढ़ में कार का शीशा तोड़कर सोने चांदी के जेवरात की चोरी।

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर अपनी पत्नी का इलाज करने गए विंध्याचल सिंह की कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के गहने और पैसे की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।

.

सिधारी थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े घटी इस घटना से या बात क्लियर हो गई की चोरी करने वालों के मन में सिधारी थाने की पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। इस मामले में विंध्याचल सिंह ने सिधारी थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। भला की घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद ही देर रात तक इस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था।

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देता चोर।

यह था पूरा मामला

आजमगढ़ जिले के रहने वाले विंध्याचल सिंह अपनी पत्नी को दिखने सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर प्रशांत सिंह के यहां गए थे। थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर में रोड पर अपनी स्विफ्ट कार खड़ी करके डॉक्टर की क्लीनिक के बगल अपने एक रिश्तेदार के यहां खाना खाने चले गए। कार में विंध्याचल सिंह की पत्नी का पर्स रखा था।

पर्स में ₹50000 नगद इसके साथ ही सोने चांदी के गहने भी थे। इसके साथ ही पत्नी का मोबाइल फोन भी था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक द्वारा कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

आजमगढ़ में पीड़ित विंध्याचल सिंह ने की मामले की शिकायत।

आजमगढ़ में पीड़ित विंध्याचल सिंह ने की मामले की शिकायत।

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब दंपति अपने रिश्तेदार के घर से खाना खाकर डॉक्टर के यहां जाने के लिए निकले तो देखा की गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी में रखा हुआ पैसे और गहनों वाला बैग गायब है। इसके बाद पीड़ित नहीं इस मामले की शिकायत सिधारी थाने की पुलिस से की। वही मामले की जानकार मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित पर ही दवाब बनाने में लगी रही।

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि किस तरह से दिन दहाड़े चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया। वहीं घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी इस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज की है।



Source link

Share This Post

3 Views

Leave a Comment

Advertisement