सिद्धार्थनगर
ब्रेकिंग
अमृत सरोवर 10 लाख से ऊपर का था बजट लेकिन जिस गांव में बनना था अमृत सरोवर वहां अमृत सरोवर के नाम पर शून्य
खंड विकास अधिकारी ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही से अमृत सरोवर का हाल बेहाल
ग्राम सचिव का गैर जिम्मेदाराना बयान की बारिश होने और पेमेंट ना होने काम नहीं हो पाया है कच्चा काम पूर्ण हो गया है
जबकि 2022-23 का था बजट और तो और कमियों को छुपाने के लिए जो कार्य करने का बोर्ड लगाया गया है उसमे जानकारी ही नहीं दी गयी है जानकारी छुपाई गयी है कार्य शुरू होने की तिथि नहीं है कार्य समाप्त होने की तिथि नहीं है और तो और कितने का बजट है ये भी नहीं अंकित है कुछ गोलमाल है
अगर अमृत सरोवर पर जिला अधिकारी जांच करें तो कई अधिकारी और प्रधानों के ऊपर हो सकती है कार्रवाई
पूरा मामला डुमरियागंज ब्लॉक के अंतर्गत आगया अमृत सरोवर गांव का है