गोंडा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने रोड को साफ करवाया।
गोंडा जिले के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। आर्यनगर चौराहे पर ट्रक, डंपर, कार और भारत गैस का टैंकर आपस में टकरा गए। हादसे में डंपर अनियंत्रित होकर एक फल और पान की दुकान को तहस-नहस करते हुए एक मकान में जा घुसा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर में फंसे चालक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों को हटवाया गया।
कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला के अनुसार, हादसे में दुकान और मकान के साथ-साथ वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। हादसे के कारण गोंडा-बहराइच मार्ग और करनैलगंज-महराजगंज मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।