नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार रॉक्स भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP या BNCAP) से एडल्ट-चाइल्ड दोनों की सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग पाने वाली पहली बॉडी-ऑन-फ्रेम SUV बन गई है।
BNCAP ने आज (14 नवंबर) महिंद्रा की तीन SUV कारों के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट जारी किए। इनमें महिंद्रा थार रॉक्स, XUV 3XO और XUV 400EV शामिल हैं। तीनों SUV को क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।

भारत एनकैप में महिंद्रा थार रॉक्स, XUV 3XO और XUV 400EV का क्रैश टेस्ट किया गया।
महिंद्रा थार रॉक्स : एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन क्रैश टेस्ट
- फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट – 64kmph की स्पीड में हुए फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट में थार रॉक्स को 16 में से 15.09 अंक मिले। इस टेस्ट में ड्राइवर और को पैसेंजर के सिर, गर्दन और जांघ की सुरक्षा अच्छी पाई गईं। वहीं को पैसेंजर की पूरी बॉडी की सेफ्टी को भी पुख्ता सुरक्षा मिली। इसमें ड्राइवर की छाती और पैरों की सुरक्षा को संतोषजनक बताया गया।
- साइड और पोल इम्पेक्ट टेस्ट – SUV का 50kmph की स्पीड से साइड इंपैक्ट टेस्ट और 29kmph की स्पीड से पोल इम्पैक्ट टेस्ट किया गया, जिसमें इसे 16 में से 16 अंक मिले। साइड इंपैक्ट और साइड पोल इंपैक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सिर, छाती, कमर और कूल्हों की सुरक्षा अच्छी पाई गई।
इन तीनों टेस्ट की परफॉर्मेंस के बेस पर थार रॉक्स को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 32 में से 31.09 पॉइन्ट मिले, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए काफी है। इसके साथ ही भारत एनकैप से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली थार रॉक्स पहली बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी बन गई है, जो पेट्रोल/डीजल इंजन वाली कार है, जिसे इतना ज्यादा स्कोर मिला है। थार रॉक्स के MX3 और AX5L वैरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया।

भारत एनकैप में महिंद्रा थार रॉक्स का फ्रंटल इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट।

भारत एनकैप में महिंद्रा थार रॉक्स का साइड इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट।

भारत एनकैप में महिंद्रा थार रॉक्स का साइड पोल इम्पैक्ट क्रैश टेस्ट।
महिंद्रा थार रॉक्स : चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन क्रैश टेस्ट इस टेस्ट के लिए थार रॉक्स में एक 18 महीने और एक 3 साल के बच्चे की डमी को चाइल्ड ISOFIX सीट पर इंस्टॉल किया गया था। फ्रंट और साइड इंपैक्ट टेस्ट में इस ऑफ रोडर को फुल स्कोर मिला। चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में थार रॉक्स को 49 में से 45 पॉइन्ट्स मिले, जो इस कैटेगरी में 5 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग लाने के लिए काफी हैं।
