Latest News

टाटा नेक्सन ने मारी लग्जीर गाड़ी में टक्कर:  नशे में धुत्त व्यक्ति बताने लगा पहुंच, घटना में बाल-बाल बच्चे – Lucknow News

टाटा नेक्सन ने मारी लग्जीर गाड़ी में टक्कर: नशे में धुत्त व्यक्ति बताने लगा पहुंच, घटना में बाल-बाल बच्चे – Lucknow News



लखनऊ के हजरतगंज में बच्चों के साथ घूमने आए परिवार की गाड़ी में नशे में धुत्त कार सवार ने टक्कर मार दी। जब पीड़ित ने उसका विरोध की तो उनके ऊपर रौब दिखाने लगा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा के आगे खड़ी ऑडी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामला दर्ज करके जा

.

बता दें डालीगंज मनकामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले रमन तलवार शुक्रवार रात बच्चों के साथ अपनी इनोवा यूपी 32 एचबी 4008 से सर्पू मार्ग पर आए थे। गाड़ी सडक किनारे बैठे हुए थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आई यूके 04 एजी 5942 टाटा नेक्सन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमन की गाड़ी के आगे प्रियदर्शनी कालोनी के रहने वाले मोहम्मद शाहिद अली की यूपी 78 डीसी 9499 आडी कार भी पीछे से ठुक गई।

रमन ने बताया कि गाड़ी चला रहे व्यक्ति का नाम नवनीत सिंह मौर्य है, जो पहले तो गाड़ी से नहीं निकला। इसके बाद जब निकला तो लोगों को अरदब में लेने लगा। आरोपी बोलने लगा कि उसकी बहुत ऊपर तक पकड़ है। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी। मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस काफी देर तक भटकाया फिर मामला दर्ज किया।



Source link

Share This Post

16 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement