पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना सिद्धार्थनगर का वार्षिक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
आज दिनांक 08.03.2025 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा थाना सिद्धार्थनगर का वार्षिक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । थाना निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा संतरी ड्यूटी, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया
सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर,एससी0-एस0टी0 रजिस्टर एवं मालखाना इत्यादि रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने पर अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया
। आगामी त्यौहारो होली, ईद-उल-फितर पर विशेष सतर्कता बरतते हुये त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु सायंकाल नियमित एवं रूटीन फूट पेट्रोलिंग एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।