संभल में प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन में यूपी सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी पहुंचे। उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों एवं समाज के लोगों को सम्मानित किया। मंत्री ने ट्रेन पलटाने की कोशिश को बड़ी साजिश बताया है।
.
रविवार को संभल की कोतवाली चंदौसी के अशोक नगर में स्थित आशीष गार्डन में सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी मौजूद रहे।
अखिलेश के सवाल पर रहे चुप
सम्मेलन समारोह के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का आयोजन किया गया। जिसके लिए मैं सैनी सभा को बधाई देता हूं। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
ट्रेन पलटाने की कोशिश करने वाले सवाल पर जवाब देते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है और धूर्तता की पराकाष्ठा है। ऐसी साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव के बयान महंत और संत की पहचान भाषा से होती है के सवाल पर राज्यमंत्री ने चुप्पी साध ली। बिना जवाब दिए ही कार्यक्रम से चले गए।