मुल्तान5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्टोक्स ने करीब 45 मिनट ट्रेनिंग की। वे स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच पीटर सैम के साथ शटल रन करते दिखे। फिर नेट्स किया।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। 33 साल के क्रिकेटर ने शनिवार को मुल्तान में ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा कि मैं इंजरी से पूरी तक रिकवर नहीं कर पाया हूं। वे 2 महीने पहले हंड्रेड लीग के दौरान चोटिल हो गए थे।
स्टोक्स की जगह ओली पॉप टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में क्रिस वोक्स या ब्रायडन कार्स को मौका मिल सकता है। वोक्स ढाई साल से ओवरसीज टेस्ट में मौके का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने एशियन ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट 2016 में खेला था। वहीं, कार्स को डेब्सू कैप का इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान ब्रायडन कार्स (लेफ्ट में) और ओलिवर पीटर (राइट में)।
श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे इंग्लैंड की टीम लगातार चौथे मुकाबले में बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। वे पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। उस सीरीज में ओली पॉप ने कप्तानी की थी। घरेलू सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था।

प्रैक्टिस से पहले वॉर्मअप करते दोनों टीमों के खिलाड़ी।
द हंड्रेड लीग में चोटिल हुए थे स्टोक्स स्टोक्स रविवार को द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ वे एक रन लेने के बाद अचानक रुक गए और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

बेन स्टोक्स हंड्रेड लीग के दौरान चोटिल हुए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जिताई स्टोक्स ने घुटने की चोट से रिकवरी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने का फैसला किया। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 34.20 की औसत से पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को वेस्टइंडीज पर 3-0 से सीरीज में जीत दिलाई।
उन्होंने आखिरी मुकाबला 26 से 28 जुलाई के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था। उन्होंने पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे। उन्हें एक विकेट भी मिला था।

स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए।
इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी

इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की नजरें बाबर आजम पर होंगी। उन्होंने पिछले हफ्ते वर्कलोड का हवाला देकर व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने खेल पर फोकस कर सकूंगा। पढ़िए पूरी खबर
बिहार के वैभव ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

बिहार के 13 साल के क्रिक्रेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक अंडर-19 टूर्नामेंट में 58 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। उन्होंने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेली गई इस पारी में बाबर आजम और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पढ़िए पूरी खबर