Latest News

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का सपा सांसद ने किया भूमि पूजन:  अवधेश प्रसाद ने कहा-भाजपा विकास विरोधी है और धर्म व जाति के नाम पर करती राजनीति – Ayodhya News

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का सपा सांसद ने किया भूमि पूजन: अवधेश प्रसाद ने कहा-भाजपा विकास विरोधी है और धर्म व जाति के नाम पर करती राजनीति – Ayodhya News


राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का भूमि पूजन करते सपा सांसद अवधेश प्रसाद।

अयोध्या के अमानीगंज बाजार के पास राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण फिर से शुरू हुआ है। सांसद अवधेश प्रसाद ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। कॉलेज के निर्माण में भाजपा नेताओं पर न्यायालय में पैरवी किए जाने का आरोप लगाया गया है। सांसद अवधेश प्रसाद

.

लेकिन स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा न्यायालय से स्थगनादेश लाने के बाद कॉलेज का निर्माण बंद हो गया था। पुनः 2022 में मिल्कीपुर से विधायक बनने के बाद अवधेश प्रसाद के प्रयासों व लंबे संघर्ष के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अमानीगंज का निर्माण पुनः शुरू हो पाया। रविवार को संसद अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक अमानीगंज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का निर्माण शुरू करवाया।

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की इच्छा है कि मिल्कीपुर में कोई विकास न हो। भाजपा हमेशा विकास की विरोधी रही है। हमेशा धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है। प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री व स्वयं मुख्यमंत्री इन दिनों मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन मिल्कीपुर के विकास की बात नहीं करते, बल्कि विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं।

लोगों को लड्‌डू खिलाते सपा सांसद अवधेश प्रसाद।

विकास और भाईचारे के नाम पर चमके अयोध्या

हमारा संकल्प है कि मिल्कीपुर और अयोध्या विकास के नाम पर आपसदारी और भाईचारा के नाम पर देश के नक्शे में चमकता हुआ नजर आए। ​​​​​​​मिल्कीपुर के विभिन्न सड़कों पर छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ा है। पहले छुट्टा मवेशी किसानों की फसलें बर्बाद करते थे, लेकिन अब लोगों की जान भी ले रहे हैं।

इसके बावजूद भी सरकार के कान में जूं तक भी नहीं रेंग रही है। उपचुनाव में मिल्कीपुर की महान जनता भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त कर देगी और समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। सांसद अवधेश प्रसाद ने इस दौरान अपने द्वारा मिल्कीपुर में कराए गए सैकड़ों विकास के कार्यों को एक-एक कर गिनाया।



Source link

Share This Post

39 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement