मऊ में दशहरा के अवसर पर इस वर्ष भी ऐतिहासिक और भव्य मेले का आयोजन किया गया। नगर के दशई पोखर स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को श्री रामलीला महासमिति के तत्वावधान में रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। इस दौरान राम और रावण के बीच हुए रोमांचक युद्ध
.
जैसे ही प्रभु श्रीराम के धनुष से निकला तीर रावण के पुतले पर लगा, पुतला धू-धू कर जल उठा। चारों ओर “जय श्रीराम” के नारों से माहौल गूंज उठा। इसके बाद प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की आरती संपन्न हुई।


सुरक्षा व्यवस्था मेला स्थल पर पुलिस फोर्स, पीएसी और आरआरएफ की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। एसपी इलामारन जी. ने भीड़ के बीच जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से त्योहार को शांति से मनाने की अपील की।
रामलीला कमेटी के सदस्य इस आयोजन में रामलीला कमेटी के संजय वर्मा, भारत लाल राही, प्रतीक जायसवाल, दीपू सिंह, और सुधीर सोनकर समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्रद्धालुओं ने मेले में झूलों का आनंद लिया और पूरे माहौल में उत्सव का रंग छाया रहा।