सिद्धार्थनगर 17 सितम्बर 2024/बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षको को अपने नियंत्रण में रखे।
बच्चो के नामांकन में प्रगति नही हुई तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। अभिभावको को प्रेरित कर बच्चों को विद्यालय में पढ़ने के लिए शत-प्रतिशत नामांकन कराये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निेर्दश दिया कि जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस देने का निर्देश दिया। डीबीटी के माध्यम से बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा की धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया। पढ़ने में कमजोर बच्चों को ग्राुप में बैठाकर पढ़ाये इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त भी पढ़ाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि साप्ताहिक बैठक में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेगे। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें। आउट ऑफ स्कूल बच्चो का चिन्हांकन कराकर स्कूल भेजने हेतु निर्देश दिया गया। नामांकन के सापेक्ष छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिाकरी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।