बीएचयू के दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन मेडलिस्टों और पीएचडी धारकों ने अपने सपनों पर बातें की। सुबह से शाम तक छात्र अपने-अपने डिग्री को लेने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ डिग्री पाने के बाद डीजे के धुन पर नाचते गाते हुए दिखाई दिए। छात्र
.
कोई विदेश तो कैट क्लियर करने का किया बात
आयुषी सिन्हा ने कहा जेएनयू में पीजी की पढ़ाई चल रही है। मुझे भारत से बाहर जाकर पीएचडी करनी है। 12वीं में मेरे पास अंग्रेजी थी और वहीं पर लिंग्विस्टिक की पढ़ाई की थी। इंजीनियरिंग करने का विचार था, लेकिन लिंग्विस्टिक के प्रति झुकाव बढ़ गया। बीएचयू में आने का परपज ही लिंग्विस्टिक था। परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। पूर्वी गुप्ता ने कहा बीएचयू में 2021 से हूं। मैनेजमेंट की छात्रा हूं, तो कैट क्लियर करके एमबीए करना है। अभी इसके आगे आंत्रप्रेन्योर बनने का नहीं सोचा है। प्रवेश मिलने के बाद बिजनेस की ओर जाने का सोचा जाएगा।
आइए अब 104वें दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन की तस्वीर देखते है

डिग्री पाने के बाद सभी स्टूडेंट्स विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेते दिखे।

मेंडल और डिग्री लेने के सभागार में शामिल स्टूडेंट्स।

बीएचयू के शोध छात्र रहे मृत्युंजय ने मूंछों पर ताव देते हुए डिग्री ली।

बंसता कालेज की छात्राओं ने बीएचयू में ली डिग्री।

डीजे के गीत पर जमकर किया डांस।

दीक्षांत समारोह में मेडल मिला,पूरा परिवार शामिल हुआ।

कृषि विज्ञान संस्थान में उपाधि वितरण किया गया।

दीक्षांत में शामिल होने के लिए तैयार होकर जाते दिखें स्टूडेंट्स।

मेंडल मिले के बाद दिखा मां-बेटी का प्रेम।