संतकबीरनगर में मंगलवार को डीएम के अध्यक्षता में व एसपी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने विभाग वार तैयारी का समीक्षा किया। निर्देश देते हुए तत्काल कमियों को दूर करने के लिए कहा। डीएम ने
.
ढीले व खराब तारों को हटाने के निर्देश
डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्गा पूजा, दशहरा व आगामी त्योहारों की शांतिपूर्ण सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाएं। दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास और मूर्ति विसर्जन के रास्ते पर विशेष रूप से मौके का निरीक्षण कर तत्काल ढीले व खराब तारों को हटा दिया जाए। समस्त नगर के ईओ को साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि त्यौहार में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। लेकिन तभी भी आप सभी पुलिस की मदद कीजिए। किसी भी आशंका की स्थिति में तत्काल चौकी, थाने अथवा सीधा मेरे मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं। मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा ना रखें व धीमे ध्वनि के साथ डीजे बजाया जाए।