Latest News

न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग की:  छह घंटे की मीटिंग में रोहित-गंभीर शामिल; भारत 3-0 से टेस्ट सीरीज हारा था

न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग की: छह घंटे की मीटिंग में रोहित-गंभीर शामिल; भारत 3-0 से टेस्ट सीरीज हारा था


स्पोर्ट्स डेस्क41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो 1 नवंबर की है, जब भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई में खेला जा रहा था।

भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड से खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग 6 घंटे तक चली। इमसें कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, सिलेक्शन कमेटी हेड अजीत अगरकर के साथ BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे। गंभीर ऑनलाइन इस मीटिंग में शामिल हुए।

इसमें मुंबई टेस्ट के लिए रैंक टर्नर पिच का सिलेक्शन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर चर्चा की गई। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।

तीसरे मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी से खुश नहीं है BCCI रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि तेज गेंदबाज और टीम के उप-कप्तान बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया। बुमराह को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे मैच में आराम दिया गया था। मैच की सुबह BCCI ने एक बयान में कहा, जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है।

बुमराह ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 41 ओवरों में 42.33 की औसत से केवल तीन विकेट लिए। उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज को तीसरे मैच में खिलाया, जो एक भी विकेट नहीं ले पाए।

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के दो टेस्ट मैचों में केवल तीन विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के दो टेस्ट मैचों में केवल तीन विकेट लिए।

रैंक टर्नर पिच का सिलेक्शन भी मुद्दा वहीं, मुंबई में रैंक टर्नर पिच के सिलेक्शन को लेकर भी चर्चा की गई। टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद मुंबई में भी रैंक टर्नर पर खेला। यहां भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, हां, BCCI सचिव जय शाह, रोहित, गंभीर और अगरकर के बीच करीब छह घंटे तक बैठक हुई। कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के रिव्यू के अलावा ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए तैयारी को लेकर भी काफी विचार-विमर्श किया गया।

—————————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भई पढ़ें…

24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप:न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट; एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट झटके

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया है। टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

24 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement