Latest News

उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टसर समिट 2023 में हुए 04 विभागों पशुपालन, एम.एस.एम.ई, उद्यान एवं पर्यटन विभाग के एमओयू की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

सिद्धार्थनगर 16 अक्टूबर 2024/उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टसर समिट 2023 में हुए 04 विभागों पशुपालन, एम.एस.एम.ई, उद्यान एवं पर्यटन विभाग के एमओयू की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपस्थित सभी उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी लोगो को जनपद में प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। किसी भी उद्यमी की जो भी समस्याएं है वे अपने विभाग से सम्बधित अधिकारियों को अवगत कराये उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सभी उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही शासनादेश जारी किया गया है इसमें जनपद में एमएसएमई के अन्तर्गत मल्टीपल्कस सिनेमा हाल स्थापित करने के लिए राज्य स्तर से सब्सिडी प्रदान की जायेगी। भारत सरकार द्वारा जी.एस.टी. में विशेष छूट दिये जाने का प्राविधान है। सिनेमा हाल स्थापित करने के लिए 05 वर्षो तक विशेष छूट मिलेगी। जनपद में तहसील/जिला मुख्यालय स्तर पर भूमि जिसके पास उपलब्ध है वह अपना प्रस्ताव उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करा दे। इस योजना में प्रथम 03 वर्ष तक 100 प्रतिशत तथा 02 वर्षो तक 75 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपायुक्त उद्योग को निेर्दश दिया कि लोगो को प्रेरित कर सिनेमा हाल स्थापित कराने के लिए 15 दिवस में प्रस्ताव प्रस्तुत करे जिससे शासन को उक्त ्रपस्ताव को प्रेषित किया जाये।
इसके अलावा राइस मिलर्स के लिए ट्रान्सफार्मर स्थापित करने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जितने भी राइस मिलर्स है। उनकी विद्युत की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराये। होटल की समस्याएं है उसकेा भी जिला प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। विकास खण्ड बढ़नी के अन्तर्गत औदही से मानपुर प्लान्ट तक जाने के लिए चकमार्ग है इस वाहनों को आने-जाने में समस्या हो रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निेर्दश दिया कि जिला पंचायत से सर्वे कराकर सड़क का निर्माण कराया जाये। इसके अलावा सभी उद्यमियों की समस्याओं को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर ज्ञान प्रकाश, क्षेत्राधिकारी सदर, उपायुक्त उद्योग उदय प्रताप पासवान, लीड बैंक अधिकारी आर0के0सिन्हा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवनलाल, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पर्यटक अधिकारी प्रिया सिंह, समस्त उद्यमी व अन्य सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Post

40 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement