सिद्धार्थनगर 24 सितम्बर 2024/बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षको को अपने नियंत्रण में रखे सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करे। बच्चो के नामांकन की प्रगति के सापेक्ष बच्चो की उपस्थिति भी होना चाहिए। पंजीकृत छात्रों केा डीबीटी के माध्यम से स्कूल ड्रेस, जूता मोजा, 15 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येंक दशा में उपलब्ध होना चाहिए नही तो संबधित खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। स्कूल ड्रेस के साथ बच्चो की फोटो उपलोड कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही छात्रों का आधार सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालयों के पुर्ननिर्माण की प्रगति, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि की प्रगति, निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा, स्वीकृत नवीन निर्माण कार्य की प्रगति, पुर्ननिर्माण प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें। पी0एम0 श्री स्कूल में आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय की समीक्षा की गयी। बाल वाटिका के निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। 2024-25 में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्यो की प्रगति एवं जिन भवनो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें हैण्डओवर कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि थर्ड पार्टी की सत्यापन आख्या प्रत्येक विन्दुओ पर स्पष्ट आने के पश्चात हैण्डओवर की कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के ए.ई. को निर्देश देेते हुए कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण कार्येा में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पायी गई तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय, जिला टास्क फोर्स के स्थिति की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।