Latest News

रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:  इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹21,999 से शुरू

रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹21,999 से शुरू


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी ने भारत में स्मार्टफोन के मिड बजट सेगमेंट में P सीरीज को अपग्रेड कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 2000निट्स पीक ब्राइटनेस वाला कर्व डिस्प्ले, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत बेस मॉडल पर 2,000 रुपए और अन्य दो पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल ऑउटलेट्स पर 17 सितंबर से शुरू होगी, जो सिर्फ शाम 6 से 8 बजे तक चलेगी। इसका मुकाबला भारत में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन, इंफिनिक्स GT 20 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो जैसे स्मार्टफोन से रहेगा।

रियलमी P2 प्रो 5G : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटप्राइसऑफर प्राइस
8GB रैम + 128GB स्टोरेज₹21,999₹19,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज₹24,999₹21,999
12GB रैम + 512GB स्टोरेज₹27,999₹24,999

रियलमी P2 प्रो 5G : डिजाइन रियलमी P2 प्रो 5G में कर्व पैनल मिलता है, जिसमें पंच होल कॉटआउट है। ब्रांड ने फोन को मजबूत बनाने के लिए आर्मर शील्ड ग्लास के साथ IP65 वाटर रेसिस्टेंट टेक्नीक दी है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ एक कर्व स्क्वायर शेप मॉड्यूल दिया गया है। फोन में पैरेट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

रियलमी P2 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : रियलमी P2 प्रो 5G में 6.7 इंच का सैमसंग कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.2% है। डिस्प्ले 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और स्मूथ इंटरैक्शन के लिए 240Hz का टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है। इसमें 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 7i लगाया गया है।
  • चिपसेट : परफॉर्मेंस के लिए रियलमी P2 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 5G चिपसेट दिया गया है। इसे 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है। इसमें आपको 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलेगी। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU लगाया गया है। इसके साथ 9-लेयर कूलिंग सिस्टम भी है, जिसमें बड़े टेम्पर्ड VC और ग्रेफाइट हैं जो हीटिंग को प्रभावी ढंग से दूर करते हैं।
  • स्टोरेज और रैम : रियलमी P2 प्रो 5G में 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसकी मदद से 30 ऐप बैकग्राउंड में रन कर सकते हैं। इसके अलावा, डाटा और फोटोस सहित फाइल्स सेव की जा सकती हैं।
  • कैमरा : स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ मिलता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी P2 प्रो 5G में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग दी गई है। ब्रांड का दावा है कि रियलमी P2 प्रो लगभग 49 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो जाता है। यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी चार साल बाद भी अच्छी रह सकती है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 4 साल के उपयोग के बाद भी अच्छा अनुभव मिलेगा।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है।
  • अन्य : अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP65 रेटिंग दी गई है। इसके साथ डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर, GT मोड, एयर जेस्चर, डुअल स्टूडियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI हाइपर एल्गोरिदम, AI पोर्ट्रेट AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI ग्रुप फोटो एन्हांस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

25 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement