Latest News

धार्मिक पहचान छिपाकर किया दुष्कर्म, FIR:  आरोप -शादी के लिए बोला कुबूल करो इस्लाम, आरोपी हिरासत में – Varanasi News

धार्मिक पहचान छिपाकर किया दुष्कर्म, FIR: आरोप -शादी के लिए बोला कुबूल करो इस्लाम, आरोपी हिरासत में – Varanasi News



वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में धार्मिक पहचान छिपाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद जब उसकी लड़की प्रेग्नेंट हुई तो लड़के ने उस पर इस्लाम धर्म क़ुबूल करने का दबाव बनाया। न करने पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर

.

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने महमूरगंज साहिल खान के ऊपर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

धार्मिक पहचान छुपाकर किया प्यार पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया- मेरी बेटी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में साल 2017 में वाराणसी में काम करती थी। यहां उसे एक युवक साहिल खान मिला। उसने अपना नाम कौशल मिश्रा बताया। इसके बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी। इसी बीच एक दिन साहिल ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की मां के अनुसार इस दौरान उसने वीडियो और फोटो भी बनाया।

हुई गर्भवती तो खुला युवक का राज तहरीर में पीड़िता की मां ने आगे लिखा है- इस बीच मेरी बेटी गर्भवती हो गई लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं हुआ। तीन महीने बाद उसे जब तकलीफ हुई और हमने चेकअप करवाया तो वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा इसका ऑबर्शन नहीं करवा सकते वरना लड़की मर जाएगी। ऐसे में लड़के से बेटी ने शादी के लिए कहा तो उसने कहा – मुस्लिम धर्म कुबूल करोगी तब शादी करेंगे। इसके बाद प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

वीडियो और फोटो दिखाकर करता रहा शारीरिक और मानसिक शोषण उन्होंने आगे बताया कि- इस्लाम धर्म क़ुबूल करने से मना करने पर उक्त युवक ने शारीरिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया। साल 2023 में मेरे पति का कैंसर से देहांत हो गया। उसके बाद मेरी बेटी मुंबई में एक्टिंग क्लास में एडमिशन के लिए चली गई। इसपर साहिल अब मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देकर बेटी पर वापस आने के लिए दबाव बना रहा है। इसलिए शिकायत की है ताकि उसे सजा मिल सके।

पुलिस ने हिरासत में लिए, कर रही पूछताछ इस संबंध में दशाश्वमेध थानाध्यक्ष ने बताया- पीड़िता की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेलूपुर थानाक्षेत्र के बिरदोपुर, महमूरगंज निवासी साहिल खान को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ और जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Share This Post

30 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement