रायबरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख 65 हजार रुपए है। रायबरेली के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने एक प्रेस कां
.
मोबाइलों की बरामदगी
सर्विलांस टीम ने पिछले 1 महीने में मेहनत करके लगभग 101 चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह मोबाइल उन लोगों के थे जिन्होंने पोर्टल पर या अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराई थी।

जानकारी देने का नया तरीका
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रायबरेली पुलिस ने एक स्कैनर कोड भी जारी किया है। इससे खोए या गिरे हुए मोबाइलों की सूचना स्कैनर पर स्कैन करने के बाद सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सर्विलांस सेल को दी जा सकती है।