आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली में टेंपो चालकों ने अवैध वसूली के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। राणा नगर टेंपो स्टैंड पर चालकों से 35 रुपए की जगह 80 रुपए की वसूली की जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पहले 30 रुपए की रसीद काटी जाती थी। कुछ दिन वसूली बंद रही। लेकिन फिर से शुरू हो गई। टेंपो चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
2 साल में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई
टेंपो चालकों का कहना है कि पिछले 2 साल में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। इस दौरान 7-8 बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। शिकायत के बाद 2 महीने तक वसूली रुकती है। फिर दबंग लोग वसूली की राशि बढ़ाकर फिर से शुरू कर देते हैं। इससे गरीब टेंपो चालकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।