निरीक्षण के दौरान शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। निरीक्षण के समय 02 सहायक अध्यापक व 01 शिक्षामिश्र उपस्थित पाये गये। नामाकंन 65 के सापेक्ष मात्र आज मात्र 37 बच्चें उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें। विद्यालय में एम.डी.एम. बनाया गया , परन्तु सैंपल नही रखा गया है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि खेल सामग्री को मध्यावकाश में सामग्री बच्चों को वितरित करें। जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। निपुण के सम्बन्ध में शिक्षकगण से वार्तालाप किया गया। विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। केन्द्र की छत खराब हो गयी है, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये। केन्द्र पर बच्चों की संख्या कम थी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री से हाटकुक मील के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हाटकुक मिल दिया जा रहा है। सम्भव अभियान एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत ग्राम भम्रण एवं पोषण टैकर रजिस्टर आदि अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।