थाना खेसरा व थाना ढेबरुआ द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं ईद-उल-फितर (ईद) के दृष्टीगत अपने-अपने थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरीगण के साथ की गयी गोष्ठी
डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व संबन्धित क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना खेसरा व थाना ढेबरुआ द्वारा आज दिनांक 02.03.2025 को आगामी त्यौहार होली एवं ईद-उल-फितर (ईद) के दृष्टीगत अपने-अपने थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी किया गया तथा ग्राम प्रहरी/चौकीदार से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग के दृष्टिगत सूचना तंत्र को मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया गया । गाँव मे घटित होने वाली घटनाओं एवं गाँव मे होने वाले विवादों के सम्बन्ध मे तत्काल सूचित करने हेतु बताया गया एवं अच्छे कार्य हेतु मनोबल बढाया गया तथा उच्च अधिकारीयों द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों से भी अवगत कराया गया ।
महिला सांसदों पर अशोभनीय टिप्पणी का विरोध: महोबा में गुलाबी गैंग का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन – Mahoba News