झांसी में सोमवार रात को पुलिस और तीन लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। उनके पास से अवैध तमंचा और लूट का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मुठभेड़ मोंठ थाना क्षेत्र
.
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा और एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी पुलिस एवं स्वाट टीम के साथ, मोंठ थाना क्षेत्र में खिरिया घाट पुल के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोका तो वह नदी किनारे जंगलों की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस और स्वाट टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इधर पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश कपिल कबूतरा गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो बदमाश राहुल और अक्षय जंगलों में भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में जानकारी मिली कि 30 अक्टूबर को मोंठ एवं एरच थाना क्षेत्र में दो अलग स्थान पर लूट की घटनाओं को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है।