Latest News

अक्षरा की परफार्मेंस पर जमकर झूमे लोग:  भोजपुरी से लेकर फिल्मी गीतों पर दी मोहक प्रस्तुति, बजती रही तालियां – Prayagraj (Allahabad) News

अक्षरा की परफार्मेंस पर जमकर झूमे लोग: भोजपुरी से लेकर फिल्मी गीतों पर दी मोहक प्रस्तुति, बजती रही तालियां – Prayagraj (Allahabad) News


सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंती भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह।

प्रयागराज में महिला दिवस के अवसर पर शनिवार की रात होली मिलन समारोह पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जादू शहरियों पर जमकर चला। उन्होंने भोजपुरी गीतों के साथ ही बालीवुड गीतों पर जमकर प्रस्तुतियां दी।जिसे देखकर दर्शकों में भी खूब उत्साह दिखा। खासतौर प

.

कविता पाठ करते हुए मंच पर पहुंची अक्षरा केपी इंटर कॉलेज ग्राउंड में बने मंच पर कार्यक्रम की शुरूआत में अक्षरा सिंह कविता पाठ करते हुए मंच पर पहुंची। हालांकि कार्यक्रम निर्धारित समय से काफी देर में शुरू हुआ। अक्षरा ने कहा कि जननी हूं, जीवन भी मैं,जज्बातों पे मेरा जोर नहीं, सशक्त हूं व साकार भी हूं मैं, नारी हूं कमजोर नहीं। इसके बाद उन्होंने सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। अक्षरा सिंह ने सीता के रघुबर अपने, शबरी के भी राम गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरूआत की। इसके बाद ना बांटिए राम को मेरे प्रभु श्रीरम सब के हैं, समेत अन्य गीतों की प्रस्तुति भी दी। इसके बाद तुमसे मिलकर दिल का हाल क्या करें, लड़की आंख मारे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान उनकी टीम के सदस्यों सुगम, अनामिका, इसरत जहां आशुतोष द्विवेदी आदि ने भी पूरा साथ दिया।

फूलों की होली में जमकर हुई मस्ती सांस्कृतिक आयोजन के दौरान फूलों की होली में लोगों ने जमकर मस्ती की। हर कोई एक दूसरे पर रंग गुलाल की जगह फूलों को फेंकता नजर आया। आखिर में आयोजक अमित ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।संचालन रफत व दिनेश ने किया।कार्य्रम में विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, डॉ. उदय प्रताप सिंह, इविवि की प्रो. कुसुम सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



Source link

Share This Post

15 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement