Latest News

जौनपुर में PDA पाठशाला का शुभारंभ:  समाजवादी पार्टी की पहल पर निषाद बस्ती में बच्चों को मिलेगी शिक्षा – Jaunpur News

जौनपुर में PDA पाठशाला का शुभारंभ: समाजवादी पार्टी की पहल पर निषाद बस्ती में बच्चों को मिलेगी शिक्षा – Jaunpur News


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जौनपुर में समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल ने नगर के जोगियापुर स्थित निषाद बस्ती में PDA पाठशाला की शुरुआत की है। इस पाठशाला का शुभारंभ समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।

शुभारंभ के अवसर पर राकेश मौर्य ने कहा कि यह पाठशाला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से शुरू की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार PDA समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।

मौर्य ने बताया कि पूरे देश में PDA समाज अपने मौलिक अधिकार शिक्षा के लिए ऐसी पाठशालाएं खोल रहा है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से 2027 में भाजपा को हराने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में जिला महासचिव आरिफ हबीब, जिला सचिव गुलाब यादव, महिला सभा की रेखा सिंह, सुशीला यादव, पूनम यादव, शिवांगी यादव और मंजय कन्नौजिया मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, कलम सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।



Source link

Share This Post

1 Views

Leave a Comment

Advertisement