Latest News

पाकिस्तानी डिजाइनर ने की अविनाश तिवारी की बॉडी शेमिंग:  कहा- वजन कम करें और फिट रहें, जवाब में एक्टर ने कहा अपने काम पर ध्यान दें

पाकिस्तानी डिजाइनर ने की अविनाश तिवारी की बॉडी शेमिंग: कहा- वजन कम करें और फिट रहें, जवाब में एक्टर ने कहा अपने काम पर ध्यान दें


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। अविनाश पर बॉडी शेमिंग का कमेंट पाकिस्तानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर और राइटर राव अली खान की तरफ से किया गया है। एक्टर ने भी पाकिस्तानी डिजाइनर पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें दूसरों के फिजिकल अपीयरेंस पर जज करने के बजाए अपने क्राफ्ट पर फोकस करना चाहिए।

दरअसल, अविनाश और राव अली खान के बीच ये बातचीत कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। लेकिन दोनों की बातचीत का स्क्रीनशॉट इस समय रेडिट पर वायरल है। स्क्रीनशॉट में दिखता है कि राव अली खान ने एक्टर के एक पोस्ट पर कमेंट में लिखा है, ‘बॉम्बे मेरी जान बहुत पसंद आई। मैं सोच रहा था कि खाकी और बॉम्बे मेरी जान दोनों में ही आप बैली फैट में क्यों है। फिट बॉडी देखकर खुश हूं। सुपर, सुपर!’

राव के कमेंट पर अविनाश ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘सर, आप एक पत्रकार हैं। अगर आपने थोड़ी भी रिसर्च की होती, तो आपको पता होता कि ये किरदार के लिए है। मेरा सुझाव है कि सिनेमा के लिए सिर्फ दिखावे की सोच से आगे बढ़ें। शुक्रिया।’ अविनाश के जवाब के बाद राव ने एक और कमेंट करते हुए लिखा, ‘बॉम्बे मेरी जान बहुत पसंद आई लेकिन कृपया अपना वजन कम करें और फिट दिखें।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अविनाश ने लिखा, ‘ठीक है।’

इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, राव अली खान एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और एक मैगजीन के लेखक हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अविनाश के दिए जवाब के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने राव अली खान को टैग करते हुए पूछा कि आप उनके वजन को लेकर इतने चिंतित क्यों हैं? अपनी चिंता करो भाई।

अविनाश को फिल्म 'लैला-मजनू' से पहचान मिली थी।

अविनाश को फिल्म ‘लैला-मजनू’ से पहचान मिली थी।

अविनाश की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में बोमन ईरानी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ में नजर आए थे। उससे पहले उन्होंने नीरज पांडे की सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में क्रिमिनल चंदन महतो की भूमिका निभाई थी। अविनाश ने ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’, ‘सिकंदर का मुकद्दर’, ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’, ‘बंबई मेरी जान’ और ‘काला’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। जल्द ही वो ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ में नजर आएंगे। जो साल 2018 में आई ‘लैला मजनू’ के बाद उनकी पहली सोलो कमर्शियल फिल्म होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

6 Views

Leave a Comment

Advertisement