ललितपुर में बुधवार को एनएच 44 पर ग्राम गौना के निकट तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार एक युवक की देर शाम मौत हो गई। उसका चचेरा भाई की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि बेटा दुर्घटना में घायल हो ग
.
थाना नाराहट के बरौदिया निवासी 55 वर्षीय जसवंत सिंह बुन्देला पुत्र वीर सिंह अपने चचेेरे भाई लल्लू पुत्र मर्दन सिंह के साथ बाइक से बुधवार की दोपहर में पुत्र की दुर्घटना की खबर सुनकर ललितपुर मेडिकल कालेज जाने के लिए निकला था। जब वह गौना तिराहे के पास पहुंचे तभी ललितपुर से सागर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल कालेज लाया गया था। जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। जहां देर शाम झांसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को वापस ले आए। चिकित्सकों ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दे दी।
परिजनों ने बताया कि जसवंत तीन बहन और चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दोपहर में जसवंत के पुत्र का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे देखने के लिए ललितपुर मेडिकल कालेज आ रहा था।