Latest News

राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री महावीर दत्त शर्मा जी की 16वीं पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री महावीर दत्त शर्मा जी की 16वीं पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने दी श्रद्धांजलि

 

सिद्धार्थनगर 05 दिसंबर 2024 / राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वाधान में संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री महावीर दत्त शर्मा जी की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में अंबेडकर सभागार में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर , मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी गण एवं अन्य ग्राम प्रधानों द्वारा स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों द्वारा अपने ग्राम पंचायत में विकास के कार्य गाइड लाइन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कराकर एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर , अन्नपूर्णा भवन, मिनी स्टेडियम , पार्क एवं लाइब्रेरी आदि का निर्माण कार्य ग्राम प्रधानों द्वारा कराया जा रहा है इसके लिए सभी प्रधानगण बधाई के पात्र हैं। गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए गांव का कूड़ा कचरा आरआरसी सेंटर एकत्रित कराए । ग्राम पंचायत में कुछ अलग से बेहतर कार्य करें जो अन्य जनपद के लोग इसका अनुकरण करें जिससे प्रदेश में जनपद सिद्धार्थनगर का एक अच्छा संदेश जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अपील किया की ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों /खर्च का मास्टर रजिस्टर बना लें जिससे कभी भी पता चल सके कि कौन सा कार्य कब हुआ और कितनी धनराशि खर्च हुआ। ग्राम प्रधानों की जो समस्या है उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा यदि कहीं कोई समस्या होती है तो मुख्य विकास अधिकारी या मुझे अवगत करा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत में जनता की सेवा, गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक द्वारा यह संगठन बनाया गया तथा ग्राम प्रधानों के अधिकारों को सुरक्षित किया गया। सभी ग्राम प्रधानगण उनके आदर्शों को अपनाकर गांव के विकास में अपना योगदान देकर उनके उद्देश्य को पूरा करें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

इस श्रद्धांजलि सभा में उपरोक्त के अतिरिक्त ग्राम प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष व्यास पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री नीरज सिंह, जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा व अन्य पदाधिकारी गण एवं प्रधानगण उपस्थित थे।

Share This Post

20 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement