Latest News

लखनऊ बाल विद्या मंदिर स्कूल में मिले पुराने छात्र:  विद्यालय के 60 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया डायमंड जुबली और एलुमनी मीट – Lucknow News

लखनऊ बाल विद्या मंदिर स्कूल में मिले पुराने छात्र: विद्यालय के 60 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया डायमंड जुबली और एलुमनी मीट – Lucknow News


लखनऊ में चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल में एलुमनी मीट और डायमंड जुबली का आयोजन किया गया । एलुमनी मीट में वर्ष 1964 से 2020 तक पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री राजेश सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य

.

आर.के पांडेय ने कहा की आपके संस्थान के लिए आपके पूर्व छात्रों से बेहतर कोई एंबेसडर नहीं है। छात्र पूर्व हो या वर्तमान विद्यालय के लिए हमेशा छात्र और शिक्षकों के लिए उनका अभियान होते हैं। स्कूल ने 60 वर्षों के सफर में हजारों ऐसे छात्र दिए जो आज देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल के शिक्षित छात्र समाज को विकास की नई दिशा दे रहे हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की व्यस्तता के चलते बहुत से छात्र शामिल नहीं हो पाए हैं । मगर हमारा आशीर्वाद उनके साथ है।

दीप जलाकर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

राजेश सिंह ने कहा कि यह स्कूल पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त की दूर दृष्टि का परिणाम है। साल 1963 में इस अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की स्थापना करके उन्होंने समाज को एक दिशा देने का काम किया था। उस समय शहर में बहुत कम अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हुआ करते थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए विशाल विद्यालय की स्थापना किया । विद्यालय की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में विशेष सहयोग दिया जाता है। यह स्कूल सामान्य और निम्न वर्ग के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती हुई छात्राएं

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती हुई छात्राएं

विद्यालय के मीडिया प्रभारी सुधीर राय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि समय-समय पर हम एक दूसरे से भेंट करते रहें। आज भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोग अपनों से दूर होते जा रहे हैं। एलुमनी मीट में आने वाले पूर्व छात्र जब एक साथ होते हैं तो तनाव मुक्त हो जाते हैं। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । पूर्व और वर्तमान छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



Source link

Share This Post

13 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement