Latest News

कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना:  बोले- उनके शो में अश्लीलता दिखाई जाती है, पहली मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे इग्नोर किया था

कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना: बोले- उनके शो में अश्लीलता दिखाई जाती है, पहली मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझे इग्नोर किया था


44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुकेश खन्ना ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो के फॉर्मेट पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि कपिल के शो में अश्लीलता होती है और दोहरे अर्थ वाले डायलॉग्स होते हैं। लोग भले इस पर हंसते हैं, लेकिन इसमें कोई शालीनता नहीं दिखती है। यही वजह है कि वे इस शो में नहीं जाते हैं।

मुकेश ने यह भी खुलासा किया कि एक बार कपिल उनसे अवॉर्ड शो में मिले थे, लेकिन हेलो तक नहीं कहा था। शायद ऐसा उन्होंने अहंकार में किया होगा।

मुकेश बोले- नहीं बुलाने की वजह अहंकार हो सकता है सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि उनकी समस्या क्या है। लेकिन उन्होंने मुझसे कभी कॉन्टैक्ट नहीं किया। यह अहंकार और शर्म की वजह से हो सकता है। मुझे यह पता है क्योंकि लोगों ने इस बारे में बहुत कुछ कहा है।

कपिल के मजाक पर भड़के मुकेश खन्ना मुकेश ने बताया कि जब शो के एक प्रोमो में अरुण गोविल से भद्दा सवाल पूछा गया तो उन्हें बहुत खराब लगा। इस बारे में उन्होंने कहा- मैंने एक प्रोमो देखा था, पूरा एपिसोड नहीं। जहां अरुण गोविल थे और कपिल शर्मा उनसे एक मजेदार सवाल पूछ रहे थे।

सवाल था- अरुण जी, आप नहा रहे हैं और भीड़ चिल्लाई, देखो देखो देखो, राम जी ने वीआईपी अंडरवियर पहना है। अरुण गोविल बस मुस्कुराए और वहीं बैठ गए। अगर मैं वहां होता तो मैं चढ़ जाता। आप यह सवाल ऐसे शख्स से पूछ रहे हैं जिसकी इतनी बड़ी छवि है। उनसे इतना घटिया सवाल पूछ रहे हो।

मुकेश ने आगे कहा- मुझे उस शो में अश्लीलता दिखती है। मुझे दोहरे अर्थ वाले संवाद, भद्दे चुटकुले दिखते हैं। हालांकि लोग हंसते हैं, मुझे इसमें कोई शालीनता नहीं दिखती।

अवॉर्ड शो में मुकेश को कपिल ने किया था इग्नोर मुकेश ने यह भी बताया कि एक बार अवॉर्ड शो के दौरान कपिल ने उन्हें इग्नोर किया था। उन्होंने कहा- एक अवॉर्ड शो में वे मेरे बगल में बैठे थे। मुझे बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। वे आए हुए थे, शायह वह फिल्म सिटी में कहीं शूटिंग कर रहे थे। वे 10 मिनट तक मेरे बगल में बैठे रहे, लेकिन हेलो तक नहीं कहा। ऐसा नहीं है कि मैं चाहता हूं कि वह हेलो कहें, लेकिन मैं कहता हूं कि आपके पास कोई शिष्टाचार नहीं है?



Source link

Share This Post

23 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement